किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज में बीएसएफ के अंकुर प्ले स्कूल अब नौकरी का सुनहरा मौका दे रही है। दरअसल किशनगंज के बीएसएफ खगड़ा कैंप स्थित अंकुर प्ले स्कूल में टीचर और आया के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए साक्षात्कार 21 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।
योग्य उम्मीदवारों को शुक्रवार सुबह 8:30 बजे रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यालय पहुंचना होगा। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह नियुक्तियां संविदा आधार पर की जाएंगी।
उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र लाने होंगे। ये प्रमाण पत्र केवल सत्यापन के लिए मांगे गए हैं। इसके अलावा सभी प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाना अनिवार्य है। सभी प्रमाण पत्रों के वेरिफिकेशन के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी। इसीलिए सभी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए उपस्थित होने की अधिकारियों ने अपील किए है।


