मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज
भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप के साथ एक तस्कर को एस एस बी के जवानों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।इस संदर्भ में बताते चलें की एस एस बी ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को उक्त सफलता मिली हैं।ठाकुरगंज नगर पंचायत के नेहरु रोड़ वार्ड संख्या 10 के आसपास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सुचना एस एस बी को मिली ।जिसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया ।
भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 4.5 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) नगर पंचायत के नेहरु रोड़ वार्ड संख्या दस से तस्कर को 100 मिली. की 130 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स (कफ सिरप) के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की । वहीं सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने यह बताया की जब विशेष गश्ती दल घटना स्थल के पास पँहुचा ही था की कुछ देर के बाद जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति ठाकुरगंज से उनकी ओर आ रहा था, गश्ती दल को देखकर वह व्यक्ति घटना स्थल से भागने की कोशिश करने लगा परन्तु जवानों द्वारा उसका पीछा कर पकड़ लिया गया और तलाशी लेने पर उसके पास 100 मिली. की 130 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स (कफ सिरप) बरामद की गई ।
तस्कर को 100 मिली. की 130 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स (कफ सिरप) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में तस्कर अपना नाम-महावीर प्रसाद अग्रवाल, उम्र- 48 वर्ष, पुत्र- वृजमोहन अग्रवाल, निवासी नेहरु रोड़, वार्ड न. 10, पो.+पुलिस थाना- ठाकुरगंज, जिला- किशनगंज, बिहार बताया | तस्कर द्वारा जब्त प्रतिबंधित कोरेक्स (कफ सिरप) को अवैध रूप से भारत से भारत में ही ले जाया जा रहा था | वहीं गिरफ्तार तस्कर को कस्टम विभाग गलगलिया को सौंप दिया गया है ।