किशनगंज:युवती ने युवक पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

कोचाधामन थाना क्षेत्र के एक युवक पर युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाने में 1 मार्च को आरोपी युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।मामला दर्ज किए जाने के बाद महिला थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान के जुट गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तीन माह पूर्व पीड़िता अपने घर के पास शौच करने गई थी।

तभी पीछे से आरोपी युवक आया गया और युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा।युवती के विरोध करने पर भी आरोपी युवक नहीं मान रहा था।इसके बाद युवती बेहोश हो गई।युवती के बेहोश होते ही आरोपी युवक वहां से फरार हो गया।होश आते ही युवती चीखने लगी।

चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग वहां जमा हो गए।पीड़ित युवती ने लोगों को घटना की आपबीती सुनाई।मामले को पंचायत में ले जाया गया।

लेकिन पंचायती में आरोपी पक्ष से कोई भी नहीं पहुंचा।इसके बाद पीड़ित युवती थक हारकर न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची।महिला थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।

Leave a comment

किशनगंज:युवती ने युवक पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप,जांच में जुटी पुलिस