किशनगंज/प्रतिनिधि
भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल सीमा पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के साथ साथ सीमा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई कार्यक्रम चलती है। उसी क्रम में शुक्रवार को सीमावर्ती गांव खुरका में सिविक एक्शन और मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।आयोजन का उदघाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ के डीआईजी ईश औल एवं बीएसएफ वाइफ वेलफेयर ऐसोसिएशन क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ किशनगंज की अध्यक्ष मोना औल के द्वारा किया गया।
इस मौके पर वाहिनी के कमांडेट नरेन्द्र पाल नेगी, वाहिनी के अन्य अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारी तथा वाहिनी के बावा सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे। इस आयोजन में ग्रामीणों और स्कूलों के लिए जरूरी सामान के वितरण के साथ-साथ मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया।सामग्री मिलने के बाद छात्र छात्राएं काफी प्रसन्न दिखे ।
इस दौरान डॉक्टर कटला श्रीनिवास उप कमांडेट (मेडिकल ऑफिसर) 184 वीं वाहिनी, डॉक्टर बी वी जोनस जे, सहायक कमांडेट (मेडिकल ऑफिसर) 132 वीं वाहिनी, डॉक्टर रवमीत कौर सरीन, स्त्री रोग बिशेषज्ञ, डॉक्टर गिरीपुनजे प्रानय विरेन्द्र, डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन माता गुजरी मेडिकल अस्पताल किशनगंज, डॉक्टर सैकत गयेन नेत्र रोग बिशेषज्ञ ने सीमावर्ती ग्रामीणों की सुविधा हेतु अपने सहयोगियों के साथ चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया। जिसमें सीमावर्ती गांव खुरका एवं अन्य निकटवर्ती सीमावर्ती गांव के पुरूष महिला एवं बच्चों को निःशुल्क दवा प्रदान की गयी ।