कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मौधो पंचायत के कौकब नेशनल स्कूल हांडी भाषा में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा गीत,संगीत,नृत्य, शिक्षा,नशा मुक्ति, दहेज उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से शिल्ड और मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
समारोह में विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी से कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने कहा कि आज समाज को अगर किसी चीज की सबसे अधिक जरूरत है तो वह है शिक्षा। इसलिए हम सभी से आह्वान करते हैं की बाल बच्चों को शिक्षा दें। तभी सुशिक्षित समाज का निर्माण संभव है।

समारोह के सफल संचालन में स्कूल के निदेशक खुश निगार,नाजिस अख्तर, समेत सभी शिक्षक शिक्षिका सक्रिय रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम खालीद राही, मसकूर आलम, नासिर आरफी,शायक आलम, मुर्शीद आलम,खूबेब आलम, अशरफ अली समेत बड़ी संख्या में शिक्षाविद मौजूद थे।