जलाभिषेक के लिए भक्तों की लगी रही भीड़, उमड़ी भक्तों की जन सैलाब

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शादी से पूर्व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का हुआ हल्दी व मेहंदी का आयोजन

महिला भक्तों ने मंगल गीत गाकर भोलेनाथ का किया पूजा

अररिया /अरुण कुमार

विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर सह बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का शादी से पूर्व मंगलवार को मेहंदी व हल्दी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो महिला भक्तगण भाग लिए। महिला भक्तों के द्वारा मंगल गीत गाकर बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया गया। सभी महिला भक्तों ने मां पार्वती व महादेव का विधिवत पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। जबकि महादेव व मां पार्वती को भोग भी लगाया गया। महिला भक्तों ने बताया कि महादेव देवों का देव महादेव है। महादेव का पूजा अर्चना करने से घरों में सुख समृद्धि आती है। वही मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानु बाबा बाबा ने बताया कि बुधवार की रात बाबा खड्गेश्वर नाथ महादेव का चार पहर पूजा किया जाएगा। इससे पूर्व मंगलवार को महिला भक्तों के द्वारा हल्दी व मेहंदी का रस्म का आयोजन किया गया। जबकि मंदिर को भी भाव रूप से सजाया गया है। मौके पर नूतन ठाकुर, शीला देवी, संजू देवी, रितु कुमारी,माधुरी झा, किरण देवी, निधि कुमारी, सोनी कुमारी, संगम प्रिया समेत सैक्रो महिला भक्तगण शामिल थी।

धूमधाम से मनाया गया साई मंदिर का स्थापना दिवस


पूजा में मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानु बाबा


साई मंदिर में हुआ भजन का आयोजन, झूमें भक्तगण

मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के परिसर में स्थित
साईं मंदिर का स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से भगवान का विशेष पूजा अर्चना किया गया। जबकि साईं मंदिर में भजन का आयोजन किया गया। शेखर कुमार शशि के द्वारा गाये गये भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। साईं मंदिर के स्थापना दिवस पर सुबह मंदिर में भक्तों ने साईं बाबा की मूर्ति पूजा के भक्त पहुंच रहे थे। भगवान साई का चार पहर भोग भी लगाया गया। महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की काफी भीड़ लगी रही।

वही पूजा अर्चना में मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक परम पूज्य नानू बाबा भी शामिल हुए और भक्तों को आशीर्वाद दिए।सार्वजनिक दिव्या ज्योति साई मंदिर के मुख्य पुजारी विशाल भारत के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। पुजारी विशाल भारत ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान साई मंदिर की स्थापना दिवस पर बाबा साई का पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान जिले के भक्तों में काफी उत्साह देखा गया।

जबकि मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया गया था।वही भजन के दौरान श्रद्धालु ने साईं भजनों पर थिरकते नजर आए।इस मौके शशि कुमार शेखर समेत अन्य गायको ने साईं नाथ तेरे हजारों हाथ, शिरड़ी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली, मेरे आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाए, दीपावली मनाई सुहानी, मेरे साईं बाबा के हाथों में जादू का पानी जैसे भजनों से श्रद्धालुओं ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। मौके पर सोनू कुमार,हर्ष कुमार,अनुज भारत, आरव कुमार,गोलू कुमार, समेत सैकड़ो भक्तगण सक्रिय दिख।

जलाभिषेक के लिए भक्तों की लगी रही भीड़, उमड़ी भक्तों की जन सैलाब