कर्ण कायस्थ महासभा केंद्रीय समिति का चुनाव संपन्न,नई कमेटी गठित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कर्ण कायस्थ महासभा के केन्द्रीय समिति के द्विवर्षीय (2025-2027) कार्यकाल के चुनाव में आशीष नीरज -राष्ट्रीय अध्यक्ष, रमेश कुमार-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (निर्विरोध), आनंद दास-राष्ट्रीय महासचिव (निर्विरोध), इरा मल्लिक- राष्ट्रीय सचिव तथा कुमार रंजीत – राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में आशीष नीरज को 340 में से 315 मत प्राप्त हुए ।संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री आशीष नीरज ने बताया की महासभा के द्वारा श्री कुंदन कर्ण को मुख्य चुनाव अधिकारी तथा श्री शैलेश कुमार को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था।

चुनाव प्रक्रिया आनलाईन संपादित हुई।चुनाव को सफलता से संपादित करने के लिए दोनों चुनाव अधिकारी को विशेष धन्यवाद दिया गया ।विदित हो की कर्ण कायस्थ महासभा सोसायटी एक्ट के अंतर्गत 2018 में एक निबंधित संस्था है ‌। कर्ण कायस्थ महासभा के फेसबुक ग्रुप से लगभग 38 हजार कर्ण कायस्थ एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष श्री चंद्रमोहन लाल दास जी ने नई समिति का स्वागत किया तथा आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में संस्था विभिन्न सामाजिक तथा साहित्यिक विकास पर अग्रसर होगी‌।

कर्ण कायस्थ महासभा केंद्रीय समिति का चुनाव संपन्न,नई कमेटी गठित