बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है ।उन्होंने कहा कि आज मैं इस्तीफा दे रहा हूं।पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में मैने काफी सुधार लाने का प्रयास किया ।

उन्होंने कहा कि 14 करोड़ पन्नो का डिजिटल सिस्टम करवाया ।ईमानदारी का तमगा मेरे ऊपर रहेगा कि राजस्व विभाग में जब तक मैं मंत्री रहा बहुत ईमानदारी से काम हुआ है ।

बता दे कि भाजपा के एक व्यक्ति एक पद का अनुसरण करते हुए डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने इस्तीफा देने की घोषणा की है। डॉ जायसवाल ने कहा कि राजस्व विभाग में जो भ्रष्टाचार व्याप्त था उसे सफाई करने का मैने प्रयास किया। गौरतलब हो कि मंगलवार को पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई थी जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।वही बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

[the_ad id="71031"]

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा