स्कूल के रसोई घर में रखे सिलिंडर में लगी आग से मची अफरा तफरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ बहादुरगंज

जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के एक स्कूल में आचनक
रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग जाने से स्कूली बच्चों से लेकर शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। जब बहादुरगंज के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित अपग्रेड मिडिल स्कूल में रसोइया रसोईघर में खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। हालांकि गनीमत यह रही कि सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ।इस घटना से स्कूल परिसर में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

वही स्थानीय लोगो के द्वारा घटना की जानकारी 112 पर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर फायर बिग्रेड की टीम आनन फानन में स्कूल पहुंची।स्कूल पहुँचकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग को बुझाया और एक बड़ी अनहोनी टल गई। व इस दौरान स्कूल की बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से रेगुलेटर खराब होने के बावजूद भी इस्तेमाल किया जा रहा था, रेगुलेटर के पास गैस लीकेज होने से यह आग लग गई होगी। हालांकि इस बारे में स्कूल के प्रधानाध्यापक से जब हमने बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

स्कूल के रसोई घर में रखे सिलिंडर में लगी आग से मची अफरा तफरी

error: Content is protected !!