किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी 6 महीने से अधिक समय बाकी है लेकिन सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दिया है ।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने राजद का गढ़ माने जाने वाले अररिया जिले के जोकि हाट विधान सभा सीट पर बड़ा खेला कर दिया है। बताते चले कि चुनावी साल में AIMIM पार्टी सीमांचल में संगठन को मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
उसी कड़ी में आज AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सीमांचल के कद्दावर नेता मुर्शिद आलम को अररिया जिले का जिला अध्यक्ष चुनकर बड़ा दाव खेला है।साथ ही मुर्शीद आलम को ही जोकि हाट विधान सभा सीट से चुनाव लड़वाने की बात प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के द्वारा कही गई है।
अख्तरुल ईमान ने तस्लीमुद्दीन के पुत्र वो राजद विधायक शाहनवाज आलम पर निशाना साधते हुए कहा कि AIMIM के टिकट पर चुनाव जीतकर राजद में शामिल हुए और जोकीहाट की जनता को धोखा देने का काम शाहनवाज आलम ने किया है …उन्होंने कहा कि अब अररिया में ईट से ईंट बजेगा और जो भी रास्ते का कांटा होगा उसका सफाया होगा।
अख्तरुल ने कहा कि सीमांचल गांधी के पुत्र शाहनवाज ने अपने पिता के सिद्धांत से अलग हटकर काम किया है इसका बदला जोकि हाट की जनता इसबार जरूर लेगी।
गौरतलब हो कि बीते विधान सभा चुनाव में शाहनवाज आलम मजलिस पार्टी से चुनाव जीत कर विधान सभा पहुंचे थे लेकिन बाद में वो राजद में शामिल हो गए।
वही AIMIM के नवनिर्वाचित अररिया जिला अध्यक्ष मुर्शिद ने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसपर खरा उतरने का भरपूर प्रयास कर संगठन को मजबूत किया जायेगा।