नेपाल से आए हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के दिघलबैंक में नेपाल से घुसे हाथियों ने उत्पात मचाना शुरु कर दिया है। जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र में इस साल दूसरी बार हाथियों ने दस्तक दी है और आठगाछिया पंचायत में घर और फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया है। जिसको लेकर स्थानीय लोग डरे सहमे हुए हैं।

बताया जाता है कि रात के अंधेरे में हाथियों ने सरहद पार कर तलवारबंधा और डोरिया गांव में प्रवेश किया। झुंड में आधे दर्जन से ज्यादा हाथियां थी। हाथियों ने निशारन निशा नाम की विधवा महिला के आवसीय घर को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ घर के अंदर रखे अनाज को भी बिखेर डाला।

यही नहीं हाथियों ने तलवारबंधा गांव के किसान शाफ़िउर रहमान, मुबैर आलम, आज़ाद अंसारी और सजाबुद्दीन के मक्का और केला की खेती को भी रौंद दिया है।

गौरतलब है कि किशनगंज के इस इलाके में हर साल नेपाल से घुसे हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जाता है। स्थानीय लोग एलिफेंट कॉरिडोर बनाने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं।

नेपाल से आए हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात