किशनगंज:क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार को अपराध नियंत्रण को लेकर एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की।एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से ऐहतियातन वाहन जांच अभियान चलाएंगे। एसडीपीओ ने कहा कि बंद घरों में चोरी की घटना की आशंका रहती है।इसे लेकर क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे। न्यायालय संबधी मामले का निपटारा समय पर करें।

जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे एसडीपीओ ने स्प्ष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या है। एसडीपीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि कांडों का समय से निष्पादित किये जाने को गंभीरता से लेंगे।सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे।कुछ थानों में बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं।

इस पर अंकुश लगाएं।शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है।समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी,वाहन चेकिंग अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार,दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार,विशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार आदि मौजूद थे।

किशनगंज:क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश