अररिया /बिपुल विश्वास
भारत नेपाल सीमा फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग एचएमपीवी वायरस के खतरे को लेकर अलर्ट है। बिहार सरकार ने कोरोना की तर्ज पर तैयारी करने का निर्देश दिया है। फिलहाल खतरा कम है, लेकिन आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
चीन में फैले एचएमपीवी वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। संभावित खतरे को देखते हुए बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तर्ज पर ही पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है। अनुमंडल अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि फिलहाल इसका कोई खतरा नहीं है।लेकिन इसके लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। सारी व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। श्री कुमार ने बताया कि यह श्वसन तंत्र से जुड़ा हुआ वायरस है।
इसके संक्रमण से बचने के लिए कोई विशेष एंटी वायरल या वैक्सीन अबतक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि इससे बचाव के लिए लक्षण आधारित इलाज जैसे खूब पानी पीना, आराम करना, दर्द अथवा श्वसन संबंधी लक्षण को कम करने के लिए निर्धारित दवा लेना एवं गंभीर मामलों में ऑक्सीजन की सहायता देना है। Hmpv वायरस को लेकर बिहार सरकार ने सभी अस्पतालों को किया अलर्ट किया है। फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भी 3 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बचाव के लिए गाइड लाइन जारी किया गया है।