Search
Close this search box.

व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ किशनगंज के द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज व्यवहार न्यायालय के तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के द्वारा व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ, किशनगंज के द्वारा बिहार सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए आज दिनांक 07.01.2025 को संध्या एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक समाप्ति के बाद कोर्ट कर्मियों के द्वारा वेतन विसंगति, कर्मचारियों के पदोन्नति, शत प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली का अधिकार , व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों को विशेष न्यायिक संवर्ग करने के साथ ही कर्मचारियों के हित से जुड़े अन्य मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई ।

इस दौरान कोर्ट कर्मियों के द्वारा कोर्ट परिसर में बिहार सरकार द्वारा जारी सकारन आदेश पत्र की प्रति भी जलाई गई । कोर्ट कर्मियों ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जारी सकारण आदेश न केवल कोर्ट कर्मियों के जीवन के अधिकार को समाप्त कर रहा है बल्कि यह पत्र माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं माननीय हाई कोर्ट के आदेश का खुल्लम-खुल्ला अवमानना कर रहा है ।कर्मियों ने कहा कि आज तक बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय के किसी भी कर्मचारी को प्रोन्नति नही दी गई है ।

बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय संघ के आवाहन पर सभी कोर्ट कर्मी 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं । हड़ताल के समय सभी कोर्ट कर्मी, न्यायालय का कोई भी कार्य नहीं करेंगे । इस कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय किशनगंज के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री मदन कुमार रजक, सचिव अजय कुमार, मीडिया प्रभारी विशाल कुमार, कार्यकारिणी के सदस्य अवधेश कुमार, रोहित कुमार, एस ऋतुराज कुमार सिंह, मनोज चौरसिया, नौशाद आलम पूजा कुमारी, सतीश कुमार, सविता कुमारी एवं अन्य शामिल थे।

Leave a comment

व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ किशनगंज के द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

× How can I help you?