एक साथ दो घरों में हुई चोरी से लोगो में दहशत
इरफान/पोठिया किशनगंज
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के दामलबाड़ी बाजार के समीप अपराधियो ने दो घरों को निशाना बनाया। सोमवार की देर रात अपराधियों ने एक साथ दो परिवारों के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिससें पीड़ित परिवार एवं स्थानीय ग्रामीण दहशत में है। अपराधियों ने लाखों के जेवरात सहित नगदी रुपये भी उड़ा ले गए हैं। पीड़ित परिवारों ने बताया की चोरी की घटना को किस प्रकार अंजाम दिया गया कुछ भी पता नहीं चल सका है।
पीड़ित राजीव कुमार दास जो पेशे से शिक्षक है,उन्होंने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े नो बजे सपरिवार सोने चले गए। जब सुबह हुई तो घर मे बिखरे पड़े समानों को देखकर पता चला।घर के गोदरेज में रखें सभी जेवरात और नगद रुपये की चोरी हुई है। राजीव कुमार दास ने बताया लगभग दस भर सोना तथा इतना ही वजन का चांदी के जेवरात भी थे साथ ही दो लाख रुपये नगद भी चोरी कर ली गयी।
परिजनों ने बताया की घटना को इस प्रकार अंजाम दिया गया कि कुछ भी भनक नही लगा। बताया जा रहा है कि मदमाशो ने नशे का स्प्रे कर गृहस्वामी को बेहोश किया गया। चूंकि घर वाले अभी भी अपने आप को नशे में महसूस कर रहे है। ईधर दूसरे परिवार जो राजीव कुमार के घर से लगभग तीस मीटर की दूरी पर मेहबूब अंसारी का मकान है।
जहां चोरों ने एक पल्सर बाईक सहित घर मे रखा चालीस हजार रुपये पर हाथ साफ कर लिया। महबूब आलम भी चोरी की घटना को अंजाम देने की बात ठीक इसी प्रकार बता रहे है। उन्होंने कहा कि घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद भी नशे जैसा फीलिंग हो रहा है। ईधर थाना अध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया की घटना स्थल का जायजा लिया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। अभी तक पीड़ित परिवारों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।