Search
Close this search box.

किशनगंज :सुरजापुरी कवि व लेखक विवेकानन्द ठाकुर द्वारा रचित सुरजापुरी कविता संग्रह”कुकडूंमकूॅं” का हुआ विमोचन,लोगो ने दीबधाई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार को जिले के खेल भवन में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी व खेल पदाधिकारी प्रहलाद कुमार के द्वारा सुशीला हरि इंटर महाविद्यालय तुलसिया दिघलबैंक के प्रभारी प्राचार्य विवेकानन्द ठाकुर की सुरजापुरी कविता संग्रह “” कुकडूंमकूॅं “” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सुरजापुरी फिल्म के निर्देशक डॉ पी पी सिंहा, सुरजापुरी लेखिका मिली कुमारी, अधिवक्त अवधेश कुमार व धीरज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

श्री प्रहलाद कुमार ने बताया कि सुरजापुरी भाषा में लिखी यह पुस्तक सुरजापुरी भाषा के विकास की दिशा में उठाया एक और महत्वपूर्ण कदम है। इस पुस्तक की प्रस्तावना सुरजपुरी फिल्मों के निदेशक डॉ पी पी सिंहा ने लिखी है। 

सुरजापुरी कवि व लेखक श्री ठाकुर ने बताया कि इस पुस्तक की सभी कविताएं सुरजापुरी लोक संस्कृति से जुडी हुई हैं तथा सुरजापुरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थानों की भी सुरजापुरी कविताओं के वर्णन किया गया है। उन्होंने आशा जताई कि यह पुस्तक सुरजापुरी क्षेत्र में लोकप्रिय होगा तथा सुरजापुरी भाषा व संस्कृति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। बताते चलें कि सूरजपुरी की यह प्रथम काव्य संग्रह है।

Leave a comment

किशनगंज :सुरजापुरी कवि व लेखक विवेकानन्द ठाकुर द्वारा रचित सुरजापुरी कविता संग्रह”कुकडूंमकूॅं” का हुआ विमोचन,लोगो ने दीबधाई 

× How can I help you?