Search
Close this search box.

मुसलमानों के लिए सबसे सुरक्षित है बिहार : डॉ अंसारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

अल्पसंख्यक विकास यात्रा लेकर किशनगंज पहुंचे जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशरफ अंसारी ने मंगलवार को जेडीयू कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुस्लिम मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है ।उनका इशारा एआईएमआईएम की तरफ था ।उन्होंने कहा कि लगातार हम लोग प्रयास करते रहे है साथ ही दुआ भी करते है कि इंसाफ पसंद लोगो को वोट मिलना चाहिए बावजूद इसके कुछ लोग बाहर से आकर जिस तरह का अफीम चटा देते है कि उसके बाद जब तक सोचते है तब तक देर हो जाती है ।

वही उन्होंने मजलिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी क्या उपलब्धि और उपलब्धता है कि लोग उन्हें वोट देते है ।उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए पूरे देश में यदि सबसे कोई सुरक्षित जगह है तो वो बिहार है । डॉक्टर अशरफ ने राज्य में हो रहे अपराधियों के एनकाउंटर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्राइम ,करप्शन से कोई समझौता नहीं करते ।

पत्रकार वार्ता में मौजूद संगठन प्रभारी मेजर इकबाल हैदर ने कहा कि हमारे कौम के लोगों की यह सोचना चाहिए कि हमारा शोषण कहा पर हुआ लेकिन वो नहीं सोचते ।पत्रकार वार्ता में जेडीयू जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम,बुलंद अख्तर हाशमी, डॉ आमिर मिन्हाज, डॉ नूर आलम, कमाल अंजुम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a comment

मुसलमानों के लिए सबसे सुरक्षित है बिहार : डॉ अंसारी

× How can I help you?