फारबिसगंज/अररिया/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को विधायक विद्यासागर केशरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, एवं सभी पंचायतों के कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान विधायक ने आम लोगों की भूमि संबंधित समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा और उनके शीघ्र समाधान की मांग की।
बीते दिनों से सर्वे कार्य शुरू होने के बाद लोग अपने जमीनी कागजातों में सुधार करवाने के लिए सक्रिय हुए हैं। लेकिन, कई लोगों ने शिकायत की कि उन्हें अंचल कार्यालय और राजस्व कर्मचारियों के पास बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे वे बेहद परेशान हैं।
विधायक विद्यासागर केशरी ने बैठक में सभी संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें। उन्होंने कहा, “जिन रैयतदारों को जमीन संबंधित समस्याएं हैं, उनका समाधान तुरंत किया जाए। किसी भी जमींदार को गुमराह न किया जाए और उन्हें सही सलाह दी जाए ताकि वे बेवजह भटकने को मजबूर न हों। जनता पहले ही काफी परेशान है।”
बैठक में अंचल अधिकारी ललन ठाकुर ने भी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा, “जमींदारों को सही मार्गदर्शन दें ताकि उन्हें बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।”
अंचल अधिकारी ने बताया कि कार्य में देरी का मुख्य कारण पुराने पेंडिंग मामलों का बोझ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी लंबित मामलों का निष्पादन कर दिया जाएगा, जिससे जनता को राहत मिलेगी।इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि फारबिसगंज के लोगों की भूमि संबंधित समस्याओं का समाधान तेजी से किया जाएगा।