सीमावर्ती किशनगंज जिले में बुधवार को अंग्रेजी नववर्ष शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया। कही से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटी। एसपी सागर कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था की मोनिटरिंग कर रहे थे।
नए साल को लेकर जिले के तमाम पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।मालूम हो कि 129 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। गौरतलब हो कि मंगलवार रात को जैसे ही घड़ी की सुई 12 बजे पर पहुंची उसके बाद जश्न का दौर शुरू हो गया ।नए साल के स्वागत में जिलेवासियों ने जमकर आतिशबाजी की ।
वही बुधवार सुबह को पूजा अर्चना हेतु मंदिरों में भीड़ देखी गई ।नए साल पर शहर के बूढ़ी काली मंदिर ,रेलवे कॉलोनी हनुमान मंदिर,उत्तर पल्ली दुर्गा मंदिर,शीतला माता मंदिर,लक्ष्मी नारायण मंदिर समेत तमाम मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था । जहां पहुंचे भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा ।इधर सुरक्षा को लेकर एसडीएम लतीफुर रहमान व एसडीपीओ गौतम कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।नए साल के जश्न में हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर थी।
विशेष रूप से महिला से छेड़खानी करने वालों पर भी पुलिस नजर रखी थी।ऐसे लोगों को कि चिन्हित कर कार्रवाई किये जाने को लेकर सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की थी। महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। थानाध्यक्ष भी व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। पिकनिक स्पॉट में शराब पार्टी मनाने की मनसा रखने वालों व हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर थी। एसपी सागर कुमार ने कहा कि जिले वासियों ने शांतिपूर्ण नए वर्ष को मनाया है। किसी प्रकार की कोई घटनाए नही घटी है। सीमा पर विशेष निगरानी थी।