पड़ोसी देश नेपाल सहित कई राज्यों से आशीर्वाद लेने पहुंचे भक्तगण
अररिया /अरुण कुमार
प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वर नाथ शिव मंदिर में नववर्ष को लेकर बुधवार की अहले सुबह से ही पूजा अर्चना के भक्तों की काफी भीड़ देखी गई।जैसे-जैसे दिन होता गया उसी तरह भक्तों की भी काफी भीड़ मंदिर में होती गई। हालांकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा दर्जनों महिला व पुरुष पुलिस बल की मंदिर में तैनाती की गई थी।इसके साथ ही मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर व बाबा खगेश्वरनाथ मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था।
जबकि नववर्ष में भक्तों का जीवन मंगलमय बना रहे इसके लिए मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने मां काली को महाभोग भी लगाया। इस पूजा अर्चना में पड़ोसी देश नेपाल सहित कई राज्यों से भक्तगण पहुंचकर मां खड्गेश्वरी, बाबा खड्गेश्वर नाथ व नानू बाबा से आशीर्वाद लिए।वही नये एसपी अंजनी कुमार ने मां खड्गेश्वरी का पूजा कर आशीर्वाद लिये।इसके साथ ही मंगलवार की रात ठीक 12 बजते ही नानू बाबा के द्वारा लोडिस्पीकर के माध्यम से शंखनाद किया गया।
साथ ही मां खड्गेश्वरी व बाबा खड्गेश्वनाथ का जयकारा भी लगाया गया।इस मौके पर मंदिर में सैकड़ों भक्त गण मौजूद थे। वहीं बुधवार को नानू बाबा के द्वारा महाभोग लगाने के बाद भक्तों के बीच महा भोग का प्रसाद वितरण किया गया। हजारों भक्तों ने मां का महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया। नानू बाबा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष को लेकर मां खड्गेश्वरी व बाबा खड्गेश्वर नाथ को महाभोग लगाया जाता हैं।
इसके साथ ही मां खड्गेश्वरी व बाबा खगेश्वरनाथ से नववर्ष भक्तों का जीवन हमेशा मंगलमय बना रहे इसके लिए मां से प्रार्थना भी किया गया। इस पूजा में नेपाल सहित अन्य राज्य से आए भक्तो ने बताया कि हम लोग हर वर्ष एक जनवरी यानी नववर्ष के अवसर पर मां खड्गेश्वरी महा काली,बाबा खगेश्वरनाथ व नानू बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं।
भक्तों ने यह भी बताया कि इस मंदिर से मांगी गई हर एक मुरादें भी मां खड्गेश्वरी पूरा करती है। मौके पर अरुण मिश्रा, किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, शशिकांत दुबे,शंकर माली,दीलीप सोनकार, राम जिनिश पासवान, किशन भगत,नंद किशोर झा, रोशन दूबे, गुड्डू सिंह , विकास कुमार,विनय कुमार, धर्मेंद्र पासवान, राजु पासवान, आकाश कुमार, हीरा सहित आदि काली मंदिर में सक्रिय दिखे।