Search
Close this search box.

मोबाइल छीनतई के आरोप में युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसबारी हाट के समीप देर शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार छः अज्ञात बदमाशों के द्वारा सड़क से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोककर उनके मोबाइल छीनकर मौक़े से भाग निकले।

जहाँ घटना की लिखित शिकायत पीड़ित के द्वारा बहादुरगंज पुलिस को मिलते ही पुलिस के द्वारा कांड दर्ज कर मामले मे एक आरोपी को छीनतई किये गए एक मोबाइल के साथ गोपालपुर गावं से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जाँचउपरान्त उस जेल भेज दिया गया है।
संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व बांसबारी हाट के समीप देर शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार छः अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक मोटरसाइकिल को रोककर दो मोबाइल की छीनतई के घटना को अंजाम दिया गया  था।

घटना के उपरांत पीड़ित राहगीर शहवाज अख्तर पिता मो ताहिर ने पुलिस थाना बहादुरगंज पहुंचकर अज्ञात छः आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय कि फरियाद पुलिस के समक्ष लगाई थी।

इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर एक आरोपी नाजीम पिता स्व बदरी तलवारबंधा दिघलबैंक निवासी को गोपालपुर हाट से छिनतई हुए एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त किया गया है। कांड मे संलिप्त अन्य आरोपियों कि भी शिनाख्त हो चुकी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायगा।

Leave a comment

मोबाइल छीनतई के आरोप में युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

× How can I help you?