बाइक चालकों को हेलमेट किया गया प्रदान
संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे दर्जनों पुलिस जवानों को बैटन लाइट का वितरण किया ।भाजपा नेताओ ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे उसके लिए पुलिस जवान हमेशा मुस्तैद रहते है। इसी लिए जवानों को रात्रि के समय किसी तरह की कठिनाई नहीं हो और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए बैटन लाइट का वितरण किया जा रहा है ।
वही इस दौरान दर्जनों बाइक चालकों को हेलमेट भी प्रदान किया गया और हेमलेट पहन कर बाइक चलाने की अपील की गई ।भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने बताया कि पुलिस जवानों को सम्मान स्वरूप बैटन लाइट प्रदान किया गया है और आशा करते है कि सभी लोग बेहतर तरीके से काम करेंगे ।
वही नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल ने कहा कि सभी ट्रैफिक जवान काफी कठिन ड्यूटी करते है और उन्हें सहूलियत हो इसके लिए बैटन लाइट प्रदान किया गया है ।इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार,अंकित कौशिक,विक्रम,सुभम,कौशल,साहिल अमर शर्मा, शिवम शाह ,जयदीप राज ,विक्की राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।