किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज शहर के लहरा चौक में जनसुराज पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती शामिल हुए. जहा किशनगंज पहुंचने पर पार्टी के नेता निहाल अख्तर और अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा किबिहार में बदलाव लाने के लिए भ्रष्टाचार रोकना होगा और कानून व्यवस्था को सुधारना होगा. उन्होंने कहा कि दौरे का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी बातों को सुनना और आगे की रणनीति तैयार करने के लिए सुझाव लेना और देना है ।जबकि निहाल अख्तर ने कहा कि जिला में पार्टी संगठन को मजबूत और धारदार बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर तैयारियां की जा रही है. प्रदेश नेतृत्व के दिशानिर्देश पर काम किया जाएगा. कार्यक्रम में बेगुसराय के सचिव सरवर अली, किशनगंज जिलाध्यक्ष मुसब्बिर आलम, जिला मुख्य प्रवक्ता नेहाल अख्तर, स्टेट कमिटी सदस्य डॉ विजय कुमार, जिला संयोजक तारिक अनवर, महिला जिलाध्यक्ष रजिया सुल्ताना, नुदरत महजबी आदि मौजूद थे.