Search
Close this search box.

किशनगंज में धूमधाम से मनाया गया वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के अध्यक्ष उत्तम मित्तल के द्वारा की गई।।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि शिशिर कुमार दास (जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष), प्रांतीय अधिकारी विकास सोरेन, सचिव गौतम पोद्दार ने दीप प्रज्ज्वलित कर और, बाबा साहेब देश पाण्डे के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।वही दीपों ज्योति गीत का गायन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिशिर कुमार दास ने कहा कि अगर हम सभी जनजाति के साथ रहेंगे तो धर्मान्तरण कभी भी नहीं हो सकता है अगर कोई व्यक्ति जबरन धर्मांतरण करवाने की कोशिश करता है तों आप हमें सूचित करें मैं हमेशा आप साथ खड़ा हूं।

उन्होंने कहा कि आप सबों के बीच से ही वनवासी कल्याण आश्रम के सदस्य महामहिम राष्ट्रपति बनीं है जो देश विदेश में नाम रोशन कर रही हैं। मुख्य वक्ता सचिव गौतम पोद्दार ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह आप सबों के बीच मनाने का उद्देश्य कि आप की समस्या से सीधा संवाद हो सके। वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना बाबा साहेब देश पाण्डे ने 26जनवरी 1952को जशपुर में जुदेव सिंह के भवन से शुरूआत हुई। उन्होंने 1926 में नागपुर के पंत व्यायाम कार्यक्रम में प्रथम सरसंघचालक डॉ हेडगेवार जी के सानिध्य में सम्पर्क हुआ और स्वयं सेवक बनें। 

वही द्वितीय सरसंघचालक गुरु जी से प्रभावित होकर राम कृष्ण मिशन में दीक्षा ली जिसका उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा है। प्रांतीय अधिकारी विकास सोरेन ने कहा कि जनजाति समाज की पहचान, अपनी संस्कृतिऔर भाषा परम्परा पूजा पद्धति और जन्म से मृत्यु तक संस्कार जिस दिन समाप्त हो गया उस दिन हम सभी जनजाति समाप्त हो जाएगा।जीने के लिए शरीर कों सांस, लेने के लिए आक्सीजन जबतक मिलता है जबतक हम जीवित रहते हैं,उसी प्रकार हमारा धर्म संस्कृति परम्परा है तो हम संथाल समाज भी जीवित रह सकते हैं अन्यथा हम-सब भी खत्म हो जाएंगे। इसलिए हम-सब मिलकर समाज कों धर्मान्तरण से बचाने का काम करेंगे और उसे जवाब भी देंगे, हमलोगों के साथ सभी हिन्दू परिवार साथ में खड़ा है।इस कार्य को करने के लिए युवा यूवतियो कों आगे बढ़कर नेतृत्व करना पड़ेगा।हम सब संगठित रहे हमेशा बैठक करते रहे ऐसा करने से अपना समाज सुरक्षित रहेगा।   कार्यक्रमो के बीच बीच में आदिवासी नृत्य लम्बा बस्ती, कांशी बाड़ी के बहने द्वारा प्रस्तुत किया गया।            कार्यक्रम में मंचाशीन सुखदेव सिंह विभाग  कार्यवाहक,अशोक चन्द गुप्ता प्रखंड संघचालक, डॉ प्रो निभा साहा,राजेश किसकु,सुमित साहा,संजय उपाध्याय थे।

वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा जनजाति समाज के बुजुर्ग पुरुष और महिला एवं नृत्य टोली कों अतिथि शिशिर कुमार दास, उत्तम मितल गौतम पोद्दार एवं डॉ निभा साहा, डॉ लिपि मोदी,अजय कुमार गुप्ता, प्रो मीना कुमारी एवं अन्य सदस्यों ने सम्मानित किया।              

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से छोटु टुड्डू,सुधीर हासदा, नारायण हेंब्रम,मंगल सोरेन, सुबीर मजुमदार, डॉ निभा साहा, डॉ लिपि मोदी, डॉ मीना कुमारी, रेखा मिश्रा, मीना रामदास राजेश गुप्ता, डॉ शेखर जालान,विशाल कुमार उर्फ डब्बा, गंगा बासकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।जबकि मंच संचालन प्रांतीय महिला प्रमुख मुग़ली हेंब्रम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव ने  किया।

Leave a comment

किशनगंज में धूमधाम से मनाया गया वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस 

× How can I help you?