मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर एसडीएम ने किया  स्थल निरीक्षण

SHARE:


किशनगंज /दिघलबैंक/प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर किशनगंज में जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है ।उसी क्रम में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान अंसारी ने दिघलबैंक प्रखंड के धनतौला पंचायत का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने स्थल निरीक्षण किया साथ ही विकास कार्यों का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में एसडीम के द्वारा पंचायत सरकार भवन, धनतौला उच्च विद्यालय एवं पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं साथ में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं समय सीमा पर विशेष ध्यान रखना की बात कही। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रखंड सहित धनटोला पंचायत के लोगों में काफी खुशी का माहौल है।

सबसे ज्यादा पड़ गई