Search
Close this search box.

किशनगंज:धान की ढेर में लगी आग से मची अफरा तफरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

इरफ़ान/किशनगंज/ पोठिया

पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत स्थित पोठिया ईदगाह के समीप गुरुवार दोपहर धान की ढ़ेर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दिया। घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर ही पोठिया थाना स्थित होने के कारण सूचना पर तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम मोके पर पहुंची ओर काफी मशक्कत के बाद स्थानीय युवाओं के सहयोग से आग पर काबू पाने का काम किया।

आग लगने का कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि नुरुल हक के घर के आंगन के बीच में रखा पुआल के ढेर में अचानक आग लग गया। जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने पुआल के ढेर को जलाकर राख कर दिया हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम व युवाओं द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी अगलगी की घटना होने से बच गयी।

वर्तमान में अगलगी की बढ़ती घटना को लेकर सुरक्षा अपनाना ही एक कारगार उपाय है,जैसे खाना बनाने के बाद ये जरूर देख लें कि चूल्हे की आग पूरी तरह बुझी है या नहीं,गैस का रेगुलेटर उपयोग के बाद बंद रखें,बीड़ी,सिगरेट,हुक्का खलिहान में न पियें,उसे पूरी तरह बुझाकर ही छोड़ें।खेत में फूस उस समय जलायें जब हवा न चल रही हो।

रसोई घर की छत को टिन या एस्बेस्टस शीट से बनवायें।यदि फूस से बनवायें तो उसमें अंदर की ओर मिट्टी का लेप लगवायें।फसल या कंडों के ढेर को घर से 100 फुट की दूरी पर रखें।जलते हुए स्टोव या लैंप में मिट्टी का तेल न भरें।भोजन बनाते समय पहने हुए कपड़ों का प्रयोग कर स्टोव से बर्तन न उतारें।गैस का सिलेंडर सदैव खड़ा रखें,रबर पाइप को छह माह में बदल दें।एक ही प्लग से एक साथ कई विद्युत उपकरणों का प्रयोग न करें।बिजली के स्वीच बोर्ड निर्धारित ऊंचाई पर बच्चों की पहुंच के बाहर लगवायें।

Leave a comment

किशनगंज:धान की ढेर में लगी आग से मची अफरा तफरी

× How can I help you?