KishanganjNews:फंदे से लटका हुआ मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशानंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी वार्ड नंबर 4 में बुधवार को एक युवक का शव फंदे से लटका मिला।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर मरांडी के पुत्र सोम मरांडी(25) का शव फांसी के फंदे से लटका मिला।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया सोम मरांडी को बुधवार की सुबह मृत अवस्था में लोगों ने देखा।

इस घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी।इधर ग्रामीणों ने ग्रामीण पुलिस को घटना की सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही टेढ़ागाछ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा।

वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य मंजिल मुर्मू ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे काफी शोर होने पर पता चला कि सोम की मृत्यु हो गई है। घटना की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच में जुट गयी।

टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर स्थित किसी के दुकान में उनका शव सीढ़ी में फंदे से लटका मिला है। उन्होंने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया है।

KishanganjNews:फंदे से लटका हुआ मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!