फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तैल्य चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। फारबिसगंज नगर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ स्थानीय विधायक जनसंपर्क कार्यालय फारबिसगंज पर मनाया गया।
यह कार्यक्रम फारबिसगंज के सभी शक्ति केन्द्रों पर मनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज झा, शिवानी सिंह, नम्रता सिंह, ममता कुमारी,नीलिमा साह, प्रशेनजीत चौधरी, प्रदीप कर्ण, आदर्श गोयल, प्रेम केशरी,नंदन ठाकुर, सुजाता कनौजिया,प्रदीप साह,नंदन ठाकुर, प्रदीप साह, शिवराम शर्मा, रामजी साह, विरेन्द्र राय, बिपीन मेहता, आनंद भगत, अमल ओझा, प्रियंका सिंह, रानी कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के किये गये कार्यों पर विस्तृत चर्चा किया गया। उनके द्वारा खास किये गये कार्यों में पोखरण में परमाणु परीक्षण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अन्तोदय अन्न योजना जैसे कई गरीब कल्याण योजना को उनके कार्यकाल में संचालित किया गया। जिन योजनाओं से आज भी समाज में सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को आज भी इसका लाभ मिल रहा है।