बीपीएससी शिक्षक विनोद कुमार साह का फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी हाट में शुक्रवार को एक भाड़े के मकान में नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक विनोद कुमार साह का शव फंदे से लटका मिला।शिक्षक के मरने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक विनोद कुमार साह प्लस टू उच्च विद्यालय झुनकी में बीपीएससी अध्यापक के रूप में विगत 10 नवम्बर 2023 से कार्यरत थे।

उन्होंने शुक्रवार को भी समय से विद्यालय जाकर सभी शिक्षकों के साथ सेल्फी फोटो लेकर ग्रुप में भेजा था।हलांकि शुक्रवार को विद्यालय में छुट्टी थी।जिसके कारण ईशिक्षाकोष में उपस्थिति दर्ज नहीं हुई तो वे सभी ग्रुप में फोटो भेज दिया।दोपहर के बाद मृतक शिक्षक विनोद कुमार साह का शव फंदे से लटका हुआ देख सहयोगी मित्रों ने आसपास के लोगों को बुलाकर उसे बचाने की कोशिश की।

तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।उसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना मिली।घटना की सूचना पाते ही टेढ़ागाछ पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा।वही घटना के बाद लोगो ने मटियारी हाट में हत्या की आशंका जताते हुए जम कर विरोध प्रदर्शन किया ।बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।

टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मो०इजहार आलम ने बताया मृतक विनोद कुमार साह(30)पिता श्याम लाल साह, ग्राम निगसिया पंचायत मचकुरी प्रखंड कोचाधामन जिला किशनगंज का रहने वाला है।मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुँच गये थे। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।उन्होंने बताया मृतक के शव को देखकर संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।

बीपीएससी शिक्षक विनोद कुमार साह का फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!