पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी ने किशनगंज में पुलिस अधिकारियों संग की बैठक,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी राकेश राठी बुधवार को किशनगंज पहुंचे।आईजी के पहुंचते ही उन्हें पुलिस लाइन के जवानों द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।आईजी ने एसपी सागर कुमार , एसडीपीओ व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में एसपी के साथ जिले के अपराध की समीक्षा की गई है।जिसमें गंभीर प्रवृति के अपराध में दर्ज कांडों की विशेष रूप से समीक्षा की गई। गंभीर प्रवृति के अपराधों में दर्ज कांडों की समीक्षा कर शीघ्र ही निष्पादन का निर्देश दिया गया।

वही शराब बंदी कानून के तहत चेक पोस्टों में चेकिंग बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया।इस दौरान एसपी सागर कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर,प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा,सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी ने किशनगंज में पुलिस अधिकारियों संग की बैठक,दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!