किशनगंज/हर्ष सिंह
कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी चौक में टेंपो पलटने के दौरान लोग चार घायल हो गए जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक टेंपो में सवार चार लोग कमलपुर से डेरामारी की ओर जा रहे थे वही डेरामारी चौक में कुत्ते को बचाने के दौरान टेंपो पलट गया ।
जहां टेंपो पर सवार चार लोग फजलू रहमान, सीता देवी ,चालाक मोहसिम आलम व एक अन्य व्यक्ति को चोट आई है । जिसके बाद चौक पर मौजूद लोगों ने घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया ।
वही घायलों में एक महीला की हालत नाजुक होने पर मरीज को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 642





























