किशनगंज:डंपर एवं ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,सह चालक घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

शहर के बस स्टैड के समीप रविवार को एनएच 27 पर डंपर व एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर हो गई।हादसे में ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सह चालक जख्मी हो गया।घायल सह चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जानकारी के अनुसार डंपर अचानक बंद होने के कारण पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उससे टकरा गई।

हालांकि डंपर चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। जहां स्थानीय लोगों के द्वारा सदर पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई।

वही मौके पर एंबुलेंस व पुलिस पहुंचकर घायल खलासी को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां पर उसका इलाज जारी है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच 27 पर लगा स्पीड ब्रेकर के अधिक हाइट होने के कारण होने कई गाड़ियां यहां पर बंद हो जाती है।

किशनगंज:डंपर एवं ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,सह चालक घायल