जल निस्सरण विभाग के अधिकारियों ने टेढ़ागाछ में कटाव क्षेत्र का किया मुआयना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली रेतुआ नदी से कई स्थानों में कटाव हो रही है।कटाव की समस्या से नदी किनारे बसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विगत कई दिनों से स्थानीय प्रशासन द्वारा जल निसरण विभाग के अधिकारियों से कटाव की समस्या के निदान के लिए बात करने के बाद रविवार को जल निस्सरण विभाग के कार्यपालक अभियंता धनंजय कुमार एवं कनीय अभियंता परमानन्द सिंह कटाव क्षेत्र का जायजा लेने टेढ़ागाछ पहुंचे।

इस दौरान टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान भी मौजूद रहे।प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने बताया कि अधिकारियों ने रामपुर, आशा, धपरटोला , लोधाबाड़ी आदि जगहों का मुआयना किया है।जल निस्तरण विभाग द्वारा जल्द ही काम शुरू करने की बात कही गई है।

जल निस्सरण विभाग के अधिकारियों ने टेढ़ागाछ में कटाव क्षेत्र का किया मुआयना