किशनगंज /बहादुरगंज
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के धमालू चौक के समीप तेज रफ्तार दो ट्रकों के ओवरटेक करने के दौरान एक बाईक को ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था की बाईक के परखच्चे उड़ गए है।दुर्घटना में बाईक चालक और उसमे सवार महिला और उनका छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए है।
जिसमे बाइक चालक की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है ।घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।स्थानीय लोगो के द्वारा समय पर एंबुलेंस नही पहुंचे की वजह से घायलों को निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया। घायलों की पहचान महादेवदीघि निवासी के रूप में हुई है जो की बिलासी एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बहादुरगंज थाना पुलिस पहुंची । पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त तीनो वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।