किशनगंज /प्रतिनिधि
पहाड़पुर, जलपाईगुड़ी के सेंट पॉल’स स्कूल में द्वितीय एकदिवसीय मेगा रैपिड शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमे नेपाल, सिक्किम,अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग सहित जलपाईगुड़ी के आसपास के क्षेत्रों से कुल 245 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में किशनगंज जिले के कुल 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जहा अपने आयु वर्ग में मयंक प्रकाश के पुत्र हार्दिक प्रकाश ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले के खिलाड़ियों में अव्वल प्रदर्शन किया है।हार्दिक के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हे ट्रॉफी के साथ-साथ नगद ₹2000/- की राशि भी पुरस्कार स्वरूप आयोजको द्वारा प्रदान की गई।
जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के सीईओ तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने बताया कि हार्दिक ने अंडर-8 आयु वर्ग में यह उपलब्धि हासिल किया है।जबकि आयुष राज भी इसी आयु वर्ग में, सुरोनोय दास अंडर- 10 एवं रित्विक मजूमदार अंडर- 12 आयु वर्ग में पुरस्कृत हुए। वहीं ओपन विभाग में मुकेश कुमार, रोहन कुमार, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं सौरभ कुमार भी पुरस्कृत किए गए। इनके अलावे इस प्रतियोगिता में जिले से अमन कुमार गुप्ता, रुद्र तिवारी, सार्थक आनंद, श्रीजय पाल, धान्वी कर्मकार, पलचीन जैन एवं रीवा अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया था जिनका प्रदर्शन सराहनीय रहा।
प्रतियोगिता के विजेताओं को संघ के वरीय उपाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सहित अन्य उपाध्यक्षगण यथा मनीष जालान, मोहम्मद कलीमुद्दीन,मनोज गट्टानी, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, श्रवण कुमार सिंघल, संजय किल्ला, मिक्की साहा, शिफा सैयद हफीज एवं अन्य ने बधाई दी।