किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शब-ए-बरात का त्योहार बड़े अकीदत से मनाया। इस मौके पर लोगों ने कब्रिस्तानों की साफ-सफाई कर अपने पूर्वजों के कब्रों की सजावट की।वही गुनाहों की मगफिरत के लिए हाथ उठाकर दुआएं मांगी। हदीस ए पाक के मुताबिक इस रात को अल्लाह की रहमतें बरसती हैं।
इस मुकद्दश व पाक रात में इबादत करने और गुनाहों से तौबा करने से सारे पिछले गुनाह माफ हो जाते हैं। इस्लाम में शब-ए-बरात को बेहद फजीलत व बरकत वाली बताई गई है।
इस मौके पर शहर के अलग अलग कब्रिस्तानों में सजावट की गई थी जहा शाम से ही मुस्लिम धर्म के लोगो ने पहुंच कर अपने अपने पूर्वजों के कब्र पर दुआ मांगी ।वही शब ए बारात को लेकर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था ।थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ कब्रिस्तानों का जायजा लेते दिखे ।