किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को बीपीएससी परीक्षा पास नवनियुक्त शिक्षको को डीएम तुषार सिंगला के द्वारा बालिका उच्च विद्यालय में नियुक्ति पत्र सौंपा गया ।बता दे की जिले के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसके पूर्व समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर डीएम तुषार सिंगला ने उद्घाटन किया ।वही पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन और राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा देखा और सुना गया।
नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी काफी प्रसन्न दिखे।नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सेल्फी का क्रेज देखा गया । जहां नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षको में डीएम के साथ सेल्फी लेने की होड़ देखी गई।इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने कहा की राज्य सरकार का यह काफी प्रभाव शाली कदम है ।उन्होंने कहा की जिले में जितने शिक्षको की कमी थी वो लगभग पूरी हो चुकी है ।
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षक काफी प्रसन्न दिखे और सीएम नीतीश कुमार एवम अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ साथ बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल कुमार का सभी ने आभार जताया। शिक्षको ने दिन को ऐतिहासिक बताया है ।इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।