किशनगंज:विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन कर योजनाओं की दी गई जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत शनिवार को मनरेगा भवन पनासी पंचायत के सारादिघी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।जहां केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस मौके पर ग्रामीणों को आगामी 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलवाया गया । साथ ही ड्रोन के माध्यम से खेती करने की जानकारी किसानों को दी गई। शिविर में अलग अलग विभागो के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे।

मौके पर प्रभारी बीडीओ निश्चल प्रेम, डॉ एस आर अंसारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पोठिया, सहायक चिकित्सक,अस्पताल प्रवन्धक सुनील कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से डॉ एस आर अंसारी ने लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री आयुष्मान योजना,उज्ज्वला योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से लोगों को देते हुए इसका लाभ लेने की अपील की ।

किशनगंज:विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन कर योजनाओं की दी गई जानकारी