पूर्णिया पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार,प्रधान सचिव बन करता था ठगी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि

पूर्णिया में ग्रामीण कार्य विभाग का प्रधान सचिव बन कर लाखों की ठगी करने वाले एक फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।गिरफ्तार ठग की पहचान मो नाजिर के रूप में हुई है। जो की भागलपुर के खरिक स्थित वेस्ट घरारी रहने वाला है लेकिन फिलहाल वो पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार शिव मंदिर रोड स्थित मुसाफिरखाना लॉज में रह रहा था।


मामले का खुलासा तब हुआ जब मो बिलाल नाम के एक पीड़ित ने पुलिस से ठगी की शिकायत की ।जिसके बाद एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर पुलिस के द्वारा टीम गठित ने होटल में छापेमारी की तो पुलिस की आंखे भी खुली की खुली रह गई।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया की इसने अभी तक 50 से अधिक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया। उसके पास से 35 लाख से अधिक के चेक, फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने का आवेदन, नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लिए गए दस्तावेज ,4 पीस मोहर, खाद्य बीज का फर्जी लाइसेंस बनाने से जुड़े दस्तावेज मिले हैं ।

बताया जाता है की खुद को ग्रामीण कार्य विभाग का प्रधान सचिव बताकर लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है । इतना ही नहीं इस फर्जी अधिकारी ने पूरे सिस्टम को हिला कर रखा था। फर्जी ओहदे का धौंस दिखाकर शातिर ठग ने पिछले 2 महीने से सीटी एसपी भागलपुर, सीओ, कई एसडीपीओ और थानेदार तक को परेशान कर रखा था। शातिर ठग कॉल पर खुद को अधिकारी बताकर थानेदार और ड्रग इंस्पेक्टर से रेड करवाता था।

पूर्णिया पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार,प्रधान सचिव बन करता था ठगी