किशनगंज/प्रतिनिधि
टाउन थाना पुलिस ने महिला स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की तेज तर्रार एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर महिला की गिरफ्तारी की गई है। वही उसके पास से दस ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला बंगाल के दालखोला से बस के जरिए किशनगंज स्मैक लेकर आ रही थी ।जिसकी सूचना श्री यादव को मिली ।
जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया। वही बस स्टैंड में तस्कर के उतरते ही उसे धर दबोचा गया ।मौके पर मौजूद महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से स्मैक बरामद होते ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान लीला देवी के रूप में हुई है।उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में बताया की वो दो महीने से धंधा करती है और खुद भी स्मैक का सेवन करती है ।बता दे की इससे पहले भी उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव ने बताया की एसपी डॉ इनामुल हक के निर्देश पर नशे के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी है और नशे के सौदागर चाहे जो भी हो उन्हे बख्शा नहीं जाएगा ।इस कारवाई में महिला पुलिस अधिकारी अनु कुमारी सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे ।