फारबिसगंज/अरुण कुमार
राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अररिया एवं किशनगंज में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पटना जाने के क्रम में फारबिसगंज बस स्टैंड आगमन पर बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इसराईल मंसूरी, सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद का जिला 20सूत्री सदस्य व व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अमित पूर्वे , युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रेहान नाजिम तथा छात्र राजद प्रदेश सचिव बजरंग बिहारी द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, करीब आधे घंटे की मुलाकात में आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी में अपने साथ उपस्थित राजद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से फारबिसगंज समेत संपूर्ण जिला के स्थानीय मुद्दे को गंभीरता से जाना तथा मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री ने कहा किसी भी धर्म में कट्टरवाद खराब होता है ।
उन्होंने कहा की हम सभी को आपसी भाईचारा प्रेम के साथ समाज की विकास के लिए आगे आना चाहिए आज बिहार में महागठबंधन की सरकार विकास की जो गाथा लिख रही है उसकी चर्चा संपूर्ण भारत में हो रही है, युवाओं को सरकारी नौकरी और बेरोजगार को रोजगार मिल रही है, गांव तक रोड का जाल बिछ गया है, ग्रामीण क्षेत्र में भी सफाई कर्मी नियुक्त हुए हैं, नल जल की सुविधा संपूर्ण बिहारवासी को सुलभ तरीके से मिल रही है।
उन्होंने कहा की सरकारी विद्यालय में शिक्षक समय पर बच्चों को शिक्षा देने के लिए तत्पर है। एक तरफ जहां विपक्ष के नेताओं के द्वारा अपनी राजनीतिक फायदे के लिए भगवान राम का व्यवसाई करण किया जा रहा है धर्म के नाम पर लड़ाने का काम किया जा रहा है! वही हमारी सरकार इनका जवाब विकास का काम करके दे रही है। बिहार मे जो बिकास हो रही है एक नया इतिहास लिखेगा। उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे और बिहार का 40 का 40 सीट जनता के आशीर्वाद से जीतकर दिल्ली में सरकार बनाने का काम करेंगे। इस मौके पर राजद नेता अमित पूर्वे ने मंत्री को उनके विभाग से संबंधित बेल्ट्रॉन से नियुक्त कर्मी जो जिला के विभिन्न कार्यालय में नियुक्त है उनकी कई समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री एवं सोनपुर विधायक के स्वागत में मुख्य रूप से व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष व 20सूत्री सदस्य अमित पूर्वे, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रेहान नाजिम, छात्र राजद प्रदेश सचिव बजरंग बिहारी, राजद नेता मोहम्मद मोजीम आदि मौजूद थे।