बिहार में अब लालटेन की जरूरत खत्म हो चुकी है – नीतीश कुमार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

शनिवार को मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया ।पटना स्थित नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने ऊर्जा विभाग को सौगात दी है ।सीएम ने ऊर्जा 4855.37 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया और इस मौके पर वो विपक्ष पर निशाना साधने से नहीं चूके ।

सीएम ने कहा कि आजकल बिहार में लालटेन कि जरूरत खत्म हो चुकी है साथ ही कहा कि अब राज्य के हर गांव में बिजली है ।सीएम ने कहा कि सूबे में अब पेयजल कि स्थिति बेहतर होगी और सरकार का लक्ष्य है कि हर खेत में पानी पहुंचे ।सीएम ने कहा कि छोटी छोटी नदियों को भी जोड़ा जाएगा अगर जनता ने मौका दिया तो विकास कार्य करेंगे ।इस मौके पर उप मुख्य मंत्री श्री सुशील मोदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

बिहार में अब लालटेन की जरूरत खत्म हो चुकी है – नीतीश कुमार