किशनगंज :सीएम ने पोठिया को दर्जनों सड़क और पुल की दी सौगात ,ग्रामीणों में खुशी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में जहांगीरपुर पंचायत स्थित सानुदायिक भवन में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यस से दस पुल तथा दो सड़कों का शिलान्यास किया ।

जिसमें पहाड़कट्टा पंचायत के रतुआ पनासी पीएमजीएसवाइ सड़क फुलहाड़ा आमबाड़ी मदरसा डोक नदी ईदगहा से पीपलबाड़ी तक दुसरा परलाबाड़ी पंचायत के रमजानी पुल के निकट सड़क निर्माण कार्य रसियाडाँगी तथा रहमतपुर पीपलबाड़ी नुरगंज कोल्हा होते हुए रमजानी नहर तक सड़क विर्माण दस अदद पूल आदिबासी टोला उत्क्रमित मध्य विधालय बाबा चौक प्रधान मंत्री सड़क तक का शिलान्यास किया गया है ।

शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर जहांगीरपुर पंचायत मुखिया बसंत कर्माकार उप मुखिया मो. खालीद, वार्ड सदस्या सुरेश कर्माकार परलाबाड़ी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मो. शमीम , वार्ड सदस्या मो शहावाज, तजीरद्दीन, कृष्णो मोहन और ग्रामीण मौजूद रहे

किशनगंज :सीएम ने पोठिया को दर्जनों सड़क और पुल की दी सौगात ,ग्रामीणों में खुशी