अररिया /अरुण कुमार
बिहार के अररिया में 17 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। बता दे की फारबिसगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया। जहां गांव में स्थित खेत में एक लड़की के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्मकी घटना को अंजाम दिया गया ।
वही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के आवेदन पर पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। पीड़िता की मां ने बताया कि शुक्रवार शाम बगल में मोहर्रम का खेल चल रहा था वही उसकी बेटी भी गई थी जहां से वह अचानक गायब हो गई । काफी खोजबीन के बाद बगल के खेत में बेटी मिली । वहां मौजूद दो युवक भागने लगे हल्ला करने पर अगल-बगल के लोग एवं गांव वालों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया।
फिर दोनों को फारबिसगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गए युवकों में मोहम्मद अशफाक पिता मोहम्मद बजीर व मोहम्मद मुमताज पिता मोहम्मद खुर्शीद नरपतगंज केरुप मे हुई हैं । इस संबंध में एस पी कार्यालय ने प्रेस रिलीज कर बताया कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है ।