किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्ताऱ किया है। कैलाश चौक निवासी रघुनंदन कुमार चौहान पिता सोनू चौहान बंगाल से शराब लाकर शहर में होम डिलीवरी दिया करता था। जिसकी भनक टीम को लग गई थी।
बंगाल से शराब खरीद कर लाते वक्त कैलाश चौक के समीप टीम ने उसे दबोच लिया। बीआर 37 एम 4234 नंबर के स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपा कर रखे विभिन्न ब्रांड की 6.625 लीटर विदेशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्ताऱ आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 194