आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी
एसआईटी टीम ने जांच किया तेज
किशनगंज /सागर चन्द्रा
महिला के साथ दुष्कर्म मामले में फरार थानेदार का नेपाल कनैक्शन उजागर हुआ है।अबतक की जांच में यह तथ्य उभर कर सामने आया है कि टेढ़ागाछ के तत्कालीन थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला गत 20 मई को पीड़ित महिला को लेकर नेपाल टूर पर गया था। दिन भर नेपाल में मौजमस्ती करने के बाद वह उसी दिन शाम को वापस टेढ़ागाछ थाना पहुंचा था। थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस को और भी कई सनसनीखेज सबूत हाथ लगे हैं।
जिसके आधार पर एसआईटी ने जांच की रफ्तार और तेज कर दी है। पुलिस आरोपी मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन दोनों पुलिस की पहुंच से अब दूर है। ऐसे में दोनों के नेपाल में छिपे होने की संभावना प्रबल हो गई है। इसके बावजूद टेक्निकल सेल उनकी टोह में लगी है। पुलिस खगड़ा माछमारा स्थित थानेदार के उस किराए के मकान पर भी नजर रख रही है जहां उसने अपनी अय्याशी का अड्डा बना रखा था। इसके साथ ही थानेदार के हमराज प्राइवेट चालक की तलाश भी तेज कर दी गई है।
इधर शुक्रवार को सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच किये जाने के बाद शनिवार को 164 का बयान दर्ज कराया गया। हालांकि घटना सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे में मायूसी छाई हुई है। जांच का हवाला देकर पुलिस अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है।
बताते चलें कि विगत दिनों यूपी की एक महिला ने टेढ़ागाछ थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला व डाकपोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कराया था। लेकिन केस दर्ज होने की भनक मिलते ही दोनों आरोपी फरार हो गया।
जबकि एसपी इनामुल हक मेगनु ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। ऐसी स्थिति में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कबतक पुलिस के हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंचती है।