किशनगंज :ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पोठिया रेलवेस्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। पीलर संख्या 71/0 के समीप रेलवे लाइन किनारे उसे मृत पाया गया। रेलवे लाइन पार करने के दौरान 22612 डाउन चेन्नई एक्सप्रेस के चपेट में आने से युवक का सिर बुरी तरह से क्षतविक्षत हो गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।

भीड़ ने शव की शिनाख्त बारा कोनिया पोठिया निवासी 18 वर्षीय दिलीप ऋषिदेव पिता विंदेश्वरी ऋषिदेव के रूप में की।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

किशनगंज :ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल