किशनगंज :एसडीपीओ गौतम कुमार ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक,थाना अध्यक्षों को दिए अहम निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसडीपीओ गौतम कुमार ने अपने कार्यालय में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।मासिक समीक्षा बैठक के दौरान अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि रात्रि गश्ती में किसी प्रकार की ढील नहीं होनी चाहिए।इसके लिए थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क रहेंगे। किसी किस्म की लापरवाही न करें।

सीमावर्ती क्षेत्र में बिजली तार चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर विशेष नजर रखने का भी निर्देश उन्होंने दिया है। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है।

क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

किशनगंज :एसडीपीओ गौतम कुमार ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक,थाना अध्यक्षों को दिए अहम निर्देश