किशनगंज :धावा दल के द्वारा चार बाल श्रमिकों को करवाया गया विमुक्त

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सोमवार को धावा दल द्वारा विभिन्न होटल, गैराज आदि से चार बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया, इस धावा दल में बीरेन्द्र कुमार महतो, श्रम अधीक्षक, किशनगंज, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिव कुमार, बाल संरक्षण श्री अविनाश कुमार, चाइल्ड लाइन के सदाब आलम, कार्यालय कर्मी जितेंद्र झा एवं पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

श्रम अधीक्षक बीरेन्द्र महतो द्वारा बताया गया कि इस तरह की कारवाई पूरे जिला में आयोजित किया जा रहा है। बाल श्रमिक रखने बाले कोई भी मालिक बक्से नहीं जायेगे। पकड़े जाने पर आथिर्क जुर्माना के साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है, इसलिए सभी वैसे मालिक/नियोजक जो बाल श्रमिक रखें है, सावधान हो जाय और बच्चे को अपने नियोजन से हटा दे।

सबसे ज्यादा पड़ गई