किशनगंज :टेढ़ागाछ के तीन पंचायतों में आगामी 25 मई को पंचायत उपचुनाव नामांकन जारी

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड के तीन पंचायतों में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। सोमवार तक दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन पर्चा दाखिल करने को लेकर जैसे जैसे अंतिम तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही हैं। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हाटगांव पंचायत में वार्ड नंबर 01 एवं 08 में पंच पद के लिए उपचुनाव होना है।

वही झुनकी मुसहरा पंचायत के वार्ड 9 में पंच पद के लिए उपचुनाव होना है और मटियारी पंचायत में वार्ड नंबर 04 में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव होना है। ज्ञात हो कि नामांकन पर्चा दाखिल के बाद 10 अप्रैल को नामनिर्देशन की समीक्षा की जाएगी एवं 15 को नाम निर्देशन पत्र वापसी करने का कार्य किया जाएगा और 25 को मतदान किया जाएगा।बीडीओ गनौर पासवान ने बताया आगामी 27 मई को मतों की गणना की जाएगी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई